पाकिस्तान (Pakistan) में वर्तमान समय में टमाटर (Tomato) के दाम आसमान छू रहे है। पाकिस्तान में टमाटर इस समय 300 रुपये किलो तक पहुंच गया है। पाकिस्तान में टमाटर के बढ़ते दामों की वजह से आप लोग इसको सोने से भी ज्यादा कीमती मान रहे है। जिसका ताजा नमूना देखने को मिला जब अपनी शादी में दुल्हन टमाटर की ज्वैलरी (Tomato Jewellery) पहन कर स्टेज पर आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे है।
वीडियो में आप देख सकते है कि दुल्हन ने सोने की ज्वैलरी की जगह टमाटर की ज्वैलरी पहन रखी है। जब शादी में मौजूद एक पत्रकार ने इसका कारण पूछा तो दुल्हन ने बताया कि सोने के भाव बहुत महंगे हो रहे हैं। टमाटर और चिलगोजे के दाम पर काफी ज्यादा हो चुके हैं। इसलिए मैंने अपनी शादी पर सोने की जगह टमाटर के गहने बनाकर पहने हैं। जब रिपोर्टर उनके टमाटरों को छूता है तो वो गुस्से में कहती हैं, मार दूंगी अगर हाथ लगाया तो। बहुत प्यारे हैं मुझे मेरे टमाटर। यही नहीं दुल्हन ने बताया कि दहेज में उनके माता-पिता ने लड़के को तीन पेटी टमाटर दिए हैं।
दो मिनट के इस वीडियो को अब तक 33 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसे बिल्कुल नया आइडिया बता रहे हैं। एक यूजर ने दुल्हन को पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला तक बता दिया है।