वर्तमान समय में देखा जाता हैं कि पुरुष अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए बियर्ड की मदद लेते हैं और अपनी दाढ़ी को इस तरह स्टाइल करवाते हैं कि लुक निखर कर आए। लेकिन जरा सोचिए की अगर आपकी दाढ़ी को स्टाइल में कटवाने कि वजह से आपको सलाखों के पीछे जाना पड़े तो। जी हाँ, ऐसा ही कुछ अनोखा प्रस्ताव आया हैं पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में जिसके तहत ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की का सकती हैं।
विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की सदस्य रुखसाना कौसर ने बुधवार को पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि दाढ़ी को स्टाइल में कटवाना पैगंबर की परंपराओं के खिलाफ है। ऐसा करने वाले नाइयों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। रुखसाना ने कहा कि दाढ़ी पैगंबर मोहम्मद की एक परंपरा है। इसलिए स्टाइलिश दाढ़ी रखने और ऐसी दाढ़ी काटने वाले नाइयों को सख्त सजा देने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।
रुखसाना ने कहा कि दाढ़ी को किसी भी तरह का स्टाइल देना एक गंभीर पाप है और ऐसा करना पवित्र पैगंबर की परंपरा का अपमान है। जब मैं सड़कों पर और बाजारों में फैशन के नाम पर दाढ़ी की तरह-तरह डिजाइनों के साथ युवाओं को देखती हूं, तो मुझे दुख होता है, क्योंकि यह इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ है।
रुखसाना कौसर के इस प्रस्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान में किसानों के नेता फारूक तारिक ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी से पूछा है कि वह अपने सदस्य के प्रस्ताव का समर्थन कर रहा है या नहीं। इस प्रस्ताव पर पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह प्रस्ताव पार्टी का आधिकारिक है।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान में स्टाइलिश दाढ़ी को लेकर बवाल हुआ है। पहले भी कई कट्टर इस्लामिक संगठन ने स्टाइलिश दाढ़ी पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रताव पेश किया है। स्टाइलिश दाढ़ी काटने को लेकर कई नाइयों पर तो कार्रवाई भी हुई है। कुछ पर जुर्माना लगाया गया था, तो कुछ को गिरफ्तार किया गया था।