एक 42 साल के शख्स को रेस्त्रां में शराब ऑर्डर करने के बाद अरेस्ट कर लिया गया। शख्स ने Louis Roederer Cristal Rose 2008 शैंपेन ऑर्डर किया था। दरहसल, शख्स ने नशे की हालत में गलती से 54 हजार रुपये की शराब ऑर्डर कर दी। इसके बाद रेस्त्रां ने उनसे पैसे चुकाने को कहा, लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। ये मामला स्पेन के इबिजा आइलैंड का है। रेस्त्रां की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शख्स का बिल करीब 68 हजार रुपये आया। 2 अगस्त को संबंधित शख्स को कोर्ट में पेश किया गया। इससे पहले फ्रॉड के आरोप में उन्हें 2 दिन पुलिस सेल में रखा गया। इबिजा के जिस रेस्त्रां में उन्होंने खाना खाया उसका नाम Sa Punta सामने आया है।
कोर्ट में शख्स ने कहा कि बिना दाम जाने हुए उन्होंने गलती में ये ऑर्डर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति को कोर्ट ने 4 महीने की सस्पेंडेड सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि अब भी वे पैसे चुका दें और मुश्किलों से बचें।