जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय, मतलब जिसकी रक्षा खुद भगवान करता है उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। जी हां, यह कहावत मथुरा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त सच होती दिखाई दी, जब यहां एक महिला यात्री की गोद से एक साल की बच्ची छूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। उसके ऊपर से ट्रेन के 22 डिब्बे गुजर गए लेकिन फिर भी बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आई। बच्ची सही सलामत बच गई। ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने बच्ची को उठा लिया। यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन का है जहां भीड़ की वजह से एक बच्ची अपने परिजनों की गोद से सीधे ट्रैक के पास जा गिरी। तभी अचानक उसी ट्रैक पर एक ट्रेन आ गई और बच्ची को उठाने की कोशिश भी नहीं हो सकी। बच्ची के पैर पटरियों से सटे हुए थे और देखते ही देखते पूरी ट्रेन गुजर गई जिसकी बाद बच्ची को ट्रैक से उठाया गया। अब बच्ची एकदम सुरक्षित है। बच्ची को जिंदा देखकर मां ने उसे सीने से लगा लिया।
मासूम के गोद में लेते ही परिजनों की जान में जान आ गई और खुशी के मारे आंसू छलक पड़े। बच्ची के पिता सोनू ने बताया कि उस मासूम का नाम साहिबा है और ट्रेन से उतने के दौरान हुई धक्का-मुक्की में बच्ची गोद से छूटकर ट्रैक पर जा गिरी। पिता ने बताया कि जिसका वक्त ये हादसा हुआ तब वह अपने पैसे और रेल टिकट गायब होने की सूचना देने के लिए वह ट्रेन से नीचे उतरे रहे थे।