यह तो हम सभी जानते है कि धूम्रपान करने से शरीर को कई नुकसान होते हैं लेकिन इसके बाजजूद कई लोग दिन भर में पूरा पैकट पी जाते हैं ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी मादा चिंपैंजी के बारे में बताने जा रहे है जो दिन भर में एक या दो नहीं बल्कि 40 सिगरेट पी जाती थी। जी हाँ, लोगों के मनोरंजन के लिए उसे सिगरेट पीना सिखाया गया था लेकिन अब यह उसकी आदत में आ गया था। सिगरेट पीने वाली मादा चिंपैंजी का नाम अजालिया है। इस चिंपैंजी की उम्र 25 साल है, जो कि उत्तर कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर में है। अजालिया चिड़ियाघर में आने वाले लोगों के बीच काफी फेमस है। वह एक दिन में 40 सिगरेट पी जाती थी और किसी चेन स्मोकर की तरह सिगरेट के धुंए के छल्ले भी बनाती थी। इतना ही नहीं वह लाइटर से खुद सिगरेट जला लेती है।
इस चिड़ियाघर में हाथी, जिराफ, पेंग्विन, गैंडे, ऊंट, गैलागोस, मछली, बेबी मगरमच्छ, रैटलस्नेक, बोआ कंस्ट्रिक्टर्स, कछुए जैसे कई जानवर हैं, लेकिन उन सबमें यह चिंपैंजी सबसे अधिक फेमस है। 2016 में कोरियाई नेता किंम जोंग-उन के आदेश पर चिड़ियाघर का नवीनीकरण किया गया था, जिसके बाद अजालिया का नाम चर्चा में आया और वह चिड़ियाघर की स्टार बन गई। अजालिया के अलावा चिड़ियाघर में बास्केटबॉल खेलने वाले बंदर, गाना गाने वाले तोता, अबेकस को गिनने वाले कुत्ते भी हैं। लेकिन इन सबकी अपेक्षा अजालिया की तरफ ही सबसे अधिक भीड़ आकर्षित होती है।
पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स के अध्यक्ष इंग्रिड न्यूकिर्क (Ingrid Newkirk) के मुताबिक, लोगों के मनोरंजन के लिए एक चिंपैंजी को जानबूझकर स्मोकिंग की लत लगाना गलत है। हालांकि, चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा था कि मादा चिंपैंजी धुएं को अंदर नहीं खींचती, वह उसे बाहर ही छोड़ देती है। स्वीडिश चिड़ियाघर विशेषज्ञ जोनास वॉल्स्ट्रॉम भी उन लोगों में शामिल थे, जो कहते थे कि चिंपैंजी के धूम्रपान को तुरंत रोकना चाहिए। काफी शिकायतों के बाद अजालिया की रोजाना लगभग 40 सिगरेट पीने की आदत को छुड़ा दिया गया है।