सोशल मीडिया पर लोकप्रिय रील बनाने की कोशिश एक 22 वर्षीय युवक के लिए जानलेवा साबित हुई। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के नगचला निवासी अनिकेत, सुभाष चंद के पुत्र, की रात लगभग एक बजे कीरतपुर-मनाली फोरलेन की मलोरी टनल के पास बाइक स्टंट करते समय दर्दनाक मौत हो गई। स्टंट और हादसे का विवरण
अनिकेत बीटेक का छात्र था और इंस्टाग्राम पर लगातार बाइक स्टंट की रीलें साझा करता था। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अनिकेत बाइक से असंतुलित होकर गिर गया, जिससे उसकी गर्दन पर गंभीर चोटें आईं, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वीडियोग्राफर और साथी युवकों पर एफआईआर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी, सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि अनिकेत के साथ रील शूट कर रहे अन्य युवकों और वीडियोग्राफर को एफआईआर में आरोपी बनाया गया, क्योंकि उन्होंने हादसे के लिए उकसाने और प्रेरित करने का काम किया।
मामला टूरिस्ट एंड ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, नगचला में दर्ज किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कराया जा रहा है। पुलिस ने युवक का मोबाइल और कैमरा फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।