मां की फ्लाइट न छूट जाए इसलिए बेटे ने कर डाला ये गुनाह

दिल्ली हवाईअड्डे पर रविवार शाम उस समय हडकंप मच गया जब इंडिगो की एक फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना मिली। हालाकि, जांच में पाया गया कि यह एक झूठी सूचना थी। फोन करने वाले शख्स का पता चल चुका है। जांच में पता चला कि आरोपी का नाम केशव है।केशव ने यह झूठा फोन अपनी मां की फ्लाइट छूटने से बचाने के लिए किया था। पुलिस जांच में पता लगा कि दिल्ली एयरपोर्ट के T-1 से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में दो महिलाएं देरी से आईं थीं। उनसे पूछताछ करने पर एक ने बताया था कि उसे फ्लाइट पकड़ने में देरी हो रही थी। इस बात का जिक्र उसने मुंबई में अपने बेटे से फोन करके किया था। उसके बेटे केशव ने उससे कहा था कि मां आप चिंता ना करे। आपकी फ्लाइट नहीं छूटेगी। कॉल सेंटर पर आए फोन नंबर का पता लगाया गया तो वह केशव का ही निकला। पुलिस उसे पकड़ने के लिए मुंबई जा रही है।

फिलहाल, आरोपी की मां तो दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है। आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि फ्लाइट में बम होने की कॉल सोमवार शाम 7:38 बजे इंडिगो के गुड़गांव स्थित कस्टमर केयर पर की गई थी