आखिर क्यों एक सब्जी वाले पर मेहरबान हुई मुंबई की जनता, मिली लाखों की मदद

मुंबई की बारिश के बारे में सभी जानते हैं जो एक बार शुरू हो जा तो थमने का नाम नहीं लेती हैं। यह किसी के लिए खुशियों का कारण बनती हैं तो किसी के लिए दुख की घडी भी लाती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला एक सब्जीवाले के साथ जिसकी उम्र 45 साल है और उंनका परिवार झोपड़ियों में रहता हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही थी। हुआ यूँ था कि बीते गुरुवार को मुंबई में भारी बारिश और जलभराव के कारण भेंडी बाज़ार में सब्जी का ठेला लगाने वाले अशोक को मज़बूरन अपनी दुकान बंद करनी पड़ी।

वह सब्ज़ी बेचकर ही अपने परिवार का पेट पालने वाला है लेकिन उस दिन वह खाली हाथ घर लौटने की हिम्मत नहीं कर पाया। उस दौरान अशोक सड़क के डिवाइडर पर बैठकर रोने लगे और किसी ने उनकी तस्वीर क्लिक कर ली। यह तस्वीर उसी के बाद से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है तस्वीर वायरल होने के बाद अशोक के फ़ोन पर मदद के लिए ढेर सारी कॉल आने शुरू हो गए। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक अशोक की मदद के लिए मुंबईकर्स ने दिल खोलकर पैसे दिए हैं। इस क्रम में अब तक अशोक को 2 लाख रुपये की मदद मिल चुकी है।

एक वेबसाइट से बातचीत में अशोक ने मुंबई वासियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि 'मैं क़िस्मत वाला हूं जो मुझे इस तरह से मदद मिली है। क्योंकि मुंबई में मेरे जैसे हज़ारों लोग हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि अन्य ज़रूरतमंदों को भी इसी तरह की मिल पाए।' आगे मदद में मिले 2 लाख रुपयों को लेकर अशोक ने कहा कि 'वो इन पैसों से सबसे पहले पत्नी संगीता का मंगलसूत्र वापस लाएगा, जिसे पैसों की कमी के चलते 30,000 में बेच दिया था। भाई से उधार लिए 10,000 रुपये भी चुका पाएगा और साथ ही पत्नी के लिए ब्लड प्रेसर की दवाइयां ख़रीद पाएगा। जो पैसे बचेंगे उसे बेटी की शादी के लिए बैंक में जमा कर देंगे।'