एक उम्र के बाद इंसान के काम करने की क्षमता सिमित हो जाती हैं और कुछ काम ऐसे होते हैं जो वे नहीं कर पाते हैं। खासतौर से ड्राइविंग ज्यादा उम्र के लोगों को तकलीफ आती हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के देवास से एक अनोखा वीडियो सामने आ रहा हैं जिसमें एक 90 साल की बुजुर्ग डेयरिंग दादी को तेज रफ्तार में कार चलाते हुए देखने को मिल रहा हैं। इस वीडियो में नजर आ रहीं बुजुर्ग रेशमी बाई तंवर हैं जो 90 की उम्र में गाड़ी चलाकर दूसरे बुजुर्गों को सीखते रहने का संदेश दे रही हैं।
यह वीडियो MP के CM शिवराज सिंह चौहान तक भी पहुँच चुका है और उन्होंने इसे शेयर कर कैप्शन में लिखा है- 'दादी मां ने सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी रुचि पूरी करने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। चाहे कितनी भी उम्र हो इंसान के भीतर जीवन जीने का जज्बा होना चाहिए।'रेशम बाई तंवर का कहना है कि ''उनकी उम्र भले ही 90 साल है। लेकिन फिर भी उन्हें गाड़ी चलाना बहुत अच्छा लगता है।'' केवल यही नहीं बल्कि उनका कहना है कि ''मेरी उम्र 90 साल है। मुझे गाड़ी चलाना बहुत अच्छा लगता है। मैंने बहुत बार गाड़ी चलाई है। मैंने पहले ट्रैक्टर भी चलाया है।'' आप देख सकते हैं 90 साल की बुजुर्ग इस तरह से ड्राइविंग कर रही हैं कि उन्हें देखकर लग रहा है कि वह ड्राइविंग में एक्सपर्ट हैं। उनकी वेशभूषा काफी साधारण है और अब रेशमी बाई तंबर का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।