आग में तस्वीरों की जगह बच्चों को बचाने की मिली सजा, पूरा मामला कर देगा आपको हैरान

आपने विदेशों के कई ऐसे कानून के बारे में सुना होगा जो बेहद अजीबोगरीब होते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिलता हैं उत्तर कोरिया में जहां आप किसी गरीब की फोटो नहीं खींच सकते, लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने की छूट नहीं है, लोग टीवी पर मनपसंद चैनल नहीं देख सकते। इस तरह के कई अनोखे कानून देखने को मिलते हैं। हाल ही में यहां एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने सभी को हैरान कर दिया।

यह मामला चीन की सीमा के निकट उत्तर हैमग्यों प्रांत के ऑनसॉन्ग काउंटी का है। दरअसल, यहां एक घर में दो परिवार साथ रहते थे। इसी बीच किसी वजह से घर में आग लग गई। उस समय बच्चे घर में अकेले थे, उनके माता-पिता बाहर गए हुए थे। हालांकि वो जैसे ही लौटे, उन्होंने देखा कि घर में आग लगी हुई है तो उन्होंने आग की परवाह ना करते हुए तुरंत घर में घुसे और बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि वो घर में लगी किम परिवार की तस्वीरों को जलने से नहीं बचा सके।

दरअसल, उत्तर कोरिया में कानून है कि हर नागरिक को अपने घर में पूर्व नेताओं की तस्वीरें लगानी है। इसकी जांच के लिए बाकायदा इंस्पेक्टर को भेजा जाता है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि घर में किम परिवार की तस्वीरें लगी हुई हैं। यहां सिर्फ तस्वीरें लगानी ही जरूरी नहीं हैं बल्कि साथ ही नागरिकों से यह भी कहा जाता है कि वो इन तस्वीरों का खास ख्याल रखें और उन्हें इंसानों की तरह महत्व दें, क्योंकि इन तस्वीरों का अपमान अपराध माना जाता है।

बताया जा रहा है कि फिलहाल बच्चे अस्पताल में हैं, लेकिन उनकी मां चाहकर भी उनसे नहीं मिल सकती है, क्योंकि अभी जो जेल में बंद है। कहा जा रहा है कि अगर महिला दोषी साबित होती है तो उसे लंबे समय के लिए जेल की सजा हो सकती है।