क्रिकेट को अनिश्चित्ताओं का खेल माना जाता हैं, जहां कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते हैं और बिगड़ते हैं। जिनमें से कुछ रिकार्ड्स तो ऐसे होते हैं जिनको तोड़ने की कोई सोच भी नहीं सकता और कुछ ऐसे होते हैं जिनको कोई तोडना पसंद नहीं करेगा। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है जू क्रिकेट के इतिहास में अंकित हो गया हैं और उसे तोड़ने की इच्छा कोई खिलाडी नहीं रखता है और ये रिकॉर्ड है एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का। तो आइये जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में।
आप यह जानकर चौक जाएंगे की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में 77 रन बन चुके है। फरवरी 1990 में वेलिंगटन शेल ट्रॉफी के दौरान कीवी खिलाड़ी बर्ट वेन्स ने अपने एक ओवर में 77 रन लुटा दिए थे। यह मैच केन्टबरी और वेलिंगटन के बीच खेला गया था। मैच में वेलिंग्टन के गेंदबाज़ बर्ट वेन्स ने अपने एक ही ओवर में पूरे मैच की दिशा बदल दी थी। बर्ट वेन्से ने एक ओवर में 77 रन दिए थे। अब यहां सोचने वाली बात यह है कि एक गेंदबाज एक ओवर में 77 रन कैसे दै सकता है। तो हम आपको बता दे कि उस ओवर में बर्ट वेन्स ने 22 गेंदें फेंकी थी। उन्होने अपने ओवर में 17 नॉ बॉल की थीं। इस ओवर में केन्टबरी के बल्लेबाजो ने 8 छक्के और 6 चौके लगाते हुए कुल 77 रन जोड़े थे।