कई लोग अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सक्रिय रहते हैं और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत भी करते दिखाई देते हैं। कई घंटों वर्कआउट और संतुलित आहार के बाद वे इस काबिल बनते हैं कि अपनी फिटनेस से सभी को चकित कर सकें। ऐसा ही एक कारनामा एक शख्स ने किया जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया। हम बात कर रहे हैं रूस के रहने वाले विटेली विवचर की जिन्होनें अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल विटेली विवचर ने पानी के अंदर 50 किलो का वजन उठाकर 77 बेंच प्रेस लगाए, जो वाकई अद्भुत कारनामा है।
आप सभी को बता दें कि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड ने उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा दिया है। इस बीच एक हैरानी की बात यह रही कि जब तक उन्होंने अपना टास्क खत्म नहीं कर लिया, तब तक पानी के अंदर सांस भी रोक कर रखी। आप सभी देख सकते हैं इस वीडियो को Guinness World Records ने यूट्यूब पर शेयर किया है। वैसे अब उनका ये रिकॉर्ड हर जगह छाया हुआ है और हर कोई इसी के बारे में बातें कर रहा है। वैसे विटेली विवचर ने जो रिकॉर्ड बनाया है, वो इसलिए भी काबिल-ए-तारीफ है क्योंकि पानी के अंदर वजन उठाना बेहद मुश्किल भरा काम होता है और वो भी सांस रोककर। वैसे अब हर कोई विटेली के इस हुनर की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है।