बच्चे के मुंह में छेद देखकर मां के पैरो तले खिसकी जमीन, सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

हर मां अपने बच्चे के लिए फिक्रमंद रहती हैं और बच्चे पर जरा भी आंच नहीं आने देती हैं। अगर बच्चे को कुछ हो जाता हैं तो एक मां की चिंता विक्राल रूप ले लेती हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया इंग्लैंड के एसेक्स से जहां माँ ने बच्चे के मुंह के ऊपरी हिस्से में सुराख देखा और उसे देखने के बाद मां बच्चे को लेकर अस्पताल भागी। वही अस्पताल में तो अलग ही सच्चाई सामने आयी। जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया।

यहाँ रहने वाली 24 साल की बैकी अपने 10 महीने के बेटे हार्वे का डायपर बदल रही थीं। इसी बीच माँ की नजर उसके मुंह के ऊपरी हिस्से में मौजूद एक छेद पर पड़ी, छेद देखकर बैकी घबरा गयी। उसके बाद बैकी ने बताया कि ''मैंने उसे छूने की कोशिश की, लेकिन बच्चा चिल्लाने लगा।'' यह देखकर माता-पिता दोनों ने बच्चे के मुंह में टॉर्च से देखा, लेकिन दोनों कुछ समझ ही नहीं पाए। उसके बाद बैकी बच्चे को अस्पताल लेकर गईं। यहाँ एक नर्स ने चेकअप के बाद बताया कि वो एक स्टिकर है। जैसे ही नर्स ने उन्हें बताया कि वो कोई सुराख नहीं बल्कि स्टिकर है तो बैकी की जान में जान आई और उन्हें अपनी लापरवाही का भी अहसास हुआ।