रात को देखा सपना सुबह हुआ सच, अगले ही दिन लगी 23 करोड़ की लॉटरी

हर इंसान रत को सोने के बाद कई सपने देखता हैं जिनमें कुछ अच्छे तो कुछ भयानक होते हैं। हांलाकि कई लोग रात को देखे हुए सपने को भूल जाते हैं और कई लोग जिन्हें याद रहता हैं उन्हें यह अंदेशा लगा रहता हैं कि सपना (Dream) सच हो जाएगा। ऐसा ही एक सपना कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरू में रहने वाले 24 साल के मोहम्मद फैयाज ने देखा था और वह सच भी हुआ जिससे उनकी किस्मत बदल गई।

दरअसल, मोहम्मद फैयाज को अबुधाबी में 12 मिलियन दिरहम (करीब 23 करोड़ रुपए) जैकपॉट लगा है। इसे लेकर फैयाज ने बताया कि इससे पहले वह 6 बार लॉटरी के टिकट खरीद चुके हैं। लेकिन आखिरी बार 30 सिंतबर को अबुधाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिग टिकट लॉटरी टिकट खरीदा था।

फैयाज के मुताबिक, एक दिन पहले ही उसने सपने में देखा था कि उसे जैकपॉट लगा है और अगले ही दिन अबुधाबी से फोन आ गया। बिग टिकट के आयोजकों ने बताया कि जैकपॉट जीतने की जानकारी देने के लिए फैयाज को चार बार फोन किया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। पांचवी बार में फैयाज ने फोन उठाया।

फैयाज ने बताया कि वर्तमान में वह मुंबई में अकाउंटेंट की नौकरी करते हैं। उनके परिवार में एक बहन और एक भाई है। किडनी की बीमारी के कारण उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। इस रकम का इस्तेमाल वह अपने भाई-बहन की पढ़ाई और घर बनवाने में करेंगे।