'बार्बी डॉल' जैसी दिखने के चक्कर में लड़की ने खर्च किए 53 लाख रुपए, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख घरवालों ने बनाई दूरी

'बार्बी डॉल' जैसी दिखने के चक्कर में जर्मनी के एक गांव से ताल्लुक रखने वाली युवती ने अपने ऊपर 53 लाख रुपए से ज्‍यादा का खर्चा किया है। इस युवती का नाम जेसी है। जेसी हमेशा से चाहती थी कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। जेसी की उम्र 21 साल है. उन्होंने 17 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था।

2019 में स्‍कूल की पढ़ाई खत्‍म करने के बाद जेसी ने वियना (ऑस्‍ट्रिया) जाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म करने को लेकर रिसर्च शुरू किया। 'रियल लाइफ बार्बी' बनने के लिए जेसी ने कई तरह की कॉस्‍मेटिक सर्जरी करवाई। इनमें ओंठ, गाल और ठोड़ी से संबंधित सर्जरी शामिल हैं। जेसी कहती हैं कि वह अपने आप को पूरी तरह 'बार्बी डॉल' की तरह बनाना चाहती हैं। इनमें ओंठ और शरीर के दूसरे हिस्‍से शामिल हैं। उन्‍होंने ये भी कहा कि उनके माता-पिता मेकअप और स्‍टाइलिंग से जुड़ी चीजें करना पसंद नहीं करते हैं।

जेसी के माता-पिता ने उनके लिए 5 लाख रुपए से भी ज्‍यादा बचाए थे। लेकिन उन्‍होंने ये रुपए ब्रेस्‍ट इंप्‍लांट पर खर्च कर दिया। हाल ही में उन्होंने शरीर के कई हिस्‍सों की सर्जरी करवाई है। उन्होंने लिप फिलर्स भी करवाया है। वह सबसे अधिक खूबसूरत दिखने के लिए और भी सर्जरी कराने की प्लानिंग कर रही हैं। जेसी ने बताया कि बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से उनके घर वालों ने उनसे संपर्क तोड़ लिया है।