हमारे देश में हर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मिलझुलकर मनाया जाता हैं। खासतौर से रंगों का त्यौहार होली सभी जगह पर मनाया जाता है। सभी रंगों की तरह इस दिन लोगों में भी एकता दिखाई देती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ सिर्फ महिलाएं ही उठाती है होली का मजा और मर्दों को होली खेलने की मनाही हैं। तो आइये जानते है आखिर क्यों होता है ऐसा इस गाँव में।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के गाँव कुन्डरा में कई सालो से अनोखी परंपरा चली आ रही है, जिसके अंतर्गत इस गाँव के किसी भी मर्द को यहाँ तक की बच्चो को भी होली खेलने की इज़ाज़त नहीं है।
गाँव वालो के अनुसार कई साल पहले होली के दिन गाँव के राम-जानकी मंदिर में फाग उत्सव के दौरान इनामी डकैत मेम्बर सिंह ने राजपाल नामक एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद गाँव में कई सालो तक होली का त्यौहार नहीं मनाया गया। लेकिन एक बैठक के बाद यह फैसला किया गया की गाँव की सभी महिलाये गाँव के सभी पुरुषो की गेरमोजुदगी में पूरी रस्मो-रीवाज के साथ होली के इस उत्सव को मनाएंगी।
उस दिन से केवल महिलाये ही गाँव में होली का त्यौहार मनाती है सभी पुरुष इस दिन गाँव से बाहर चले जाते है। इसी के साथ सभी महिलाएं इस त्यौहार को जमकर मनाती हैं और मंदिरों में जा कर दर्शन भी करती हैं।