इंसानों की नौकरी जाने के माहौल में इस बिल्ली को अस्पताल में मिली जॉब

इस कोरोना संक्रमण के काल में अर्थव्यवस्था को गहरा नुकसान पहुंचा है जिसने लाखों-करोड़ों नौकरियां छीन ली हैं। बेरोजगारी का आलम बढ़ता ही जा रहा हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी बिल्ली के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक अस्पताल में नौकरी मिली हैं। यह खबर ऑस्ट्रेलिया की हैं। यहां के Epworth अस्पताल जो कि Richmond में है, वहां एक आवारा बिल्ली को जॉब पर रखा गया है।

बता दें की इस बिल्ली का नाम Elwood है। बिल्ली को Epworth Hospital की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड की जॉब मिली है। ये एक आवारा कैट है। गत 1 साल से ही वो इस हॉस्पिटल के मैन गेट के समीप घूम रही है। इसी को देखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन ने उसके गले में एक बैज को डाल दिया। जिस पर Elwood की तस्वीर छपी हुई है। इस पर बाकायदा उसका नाम लिखा है और नीचे लिखा हुआ है ‘सिक्योरिटी। ’

Chantel Trollip इस हॉस्पिटल में Pathologist हैं। उन्होंने Bored Panda को दिए अपने साक्षात्कार में बताया कि गत 1 साल से ये बिल्ली उनके हॉस्पिटल के मैन गेट पर सिक्योरिटी कर रही है। दरअसल, एक दिन उन्होंने देखा कि बिल्ली के गले में एक बैज लटका हुआ है। फिर उन्हें पता चला कि हॉस्पिटल की सिक्योरिटी टीम ने इस कैट को हायर कर लिया है। उन्होंने आगे बताया है कि ये कैट हॉस्पिटल में आने वाले लोगों का एक तरफ से बेहद क्यूट वेलकम करती है। गेट पर इसे देखकर लोगों के फेस पर अपने आप स्माइल आ जाती है। इस बिल्ली ने सभी का जित लिया हैं।