सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी किसी का जुगाड़, तो कभी डांस या अजीब हरकतों वाले वीडियो। कभी टैलेंट दिखाने वाले क्लिप्स तो कभी खतरनाक स्टंट करने वालों के वीडियो सुर्खियां बटोरते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही स्टंट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टंट करते वक्त शख्स के साथ हादसा हो जाता है।
स्टंट की कोशिश हुई फेलवायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट लगाए एक शख्स बाइक चला रहा है और पीछे की सीट पर उसका दोस्त बैठा है। शख्स अपनी बाइक को मोड़ते हुए सड़क पर व्हीली मारने की कोशिश करता है। लेकिन जैसे ही वह बाइक के आगे वाले पहिए को ऊपर उठाता है, वह अपने दोस्त समेत नीचे गिर जाता है। गिरने के बाद दोस्त खुद को हंसी से रोक नहीं पाता। इतना ही नहीं, जो शख्स मदद के लिए आगे बढ़ा, वह भी अपनी हंसी रोकते हुए नहीं दिखता।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियोयह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @Kohled_Eyes_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है और इसे 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, कोई नहीं हंसेगा।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन एक यूजर ने लिखा, वाह, क्या धूम मचाई है!
दूसरे ने कहा, अचानक से मिस्टेक हो गया।
तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, कूल बन रहा था ये।
एक अन्य ने कहा, कोई बात नहीं, कभी-कभी हो जाता है।