सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्कूटी वाले का यह वीडियो हमें इंसानियत को जिंदा रखने की महत्वपूर्ण सीख दे रहा है। यह वीडियो हमें कमजोरों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों की मदद करना सिखा रहा है, जिसे हम कई बार सामने देखते हुए भी नजरंदाज कर देते हैं। तो आइए आपतो बताते हैं कि आखिर क्या है इस वीडियो में
इस वीडियो में एक बुजुर्ग एक हाथ में लाठी और एक में कुछ सामान पकड़े सड़क पार करता नजर आ रहा है। सड़क पर दोनों तरफ से तेजी से गाड़ियां आ जा रही है। किसी तरह ये बुजुर्ग आधी सड़क पार कर लेता है, लेकिन इसके बाद उसके लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है। बुजुर्ग बीच सड़क पर इस इंतजार में खड़ा हो जाता है कि कभी तो ये गाड़ियां रुकेंगी और वो सड़क पार कर पाएगा। लेकिन किसी के भी अंदर इंसानियत नजर नहीं आती और कोई नहीं रुकता। लेकिन तभी एक स्कूटी चला रहा शख्स वो करता है, जो कि सड़क पर गाड़ी चला रहे अन्य लोगों को बहुत पहले ही कर देना चाहिए था।
बुजुर्ग को खड़ा देख स्कूटी चला रहा शख्स बीच रोड में अपनी स्कूटी रोक देता है और गाड़ियों के आगे स्कूटी लगा देता है। ताकि बुजुर्ग सड़क पार कर सके। उसको इस तरह स्कूटी रोकता देख अगल-बगल में मौजूद गाड़ी वाले भी अपनी गाड़ियां रोक देते हैं और बुजुर्ग को सड़क पार करने देते हैं। इस वीडियो के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह स्कूटी चला रहे शख्स द्वारा इंसानियत की मिसाल पेश करना ही है।
वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर बता रहे हैं कि किस तरह इस वीडियो ने उनके दिल को छू लिया है।