सोशल मीडिया पर वायरल हो गई पार्किंग की पर्ची, 30 मिनट के चार्ज किए 500 रुपये

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग पार्किंग की परेशानी के चलते घर से वाहन लेकर निकलना ही पसंद नहीं करते हैं। कहीं जाते भी हैं तो पार्किंग के ऊचे चार्ज परेशानी का कारण बनते हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आ रहा हैं सोशल मीडिया पर जहां पार्किंग की पर्ची वायरल हो रही हैं जिसमें 30 मिनट के लिए 500 रुपये वसूले गए थे।

यह तस्वीर Reddit यूजर u/SacredBullshit ने 10 नवंबर को शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैदराबाद में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट के लिए पार्किंग चार्ज!’ तस्वीर में देखा जा सकता है कि पार्किंग स्लिप के टॉप पर ‘सिंकदराबाद रेलवे स्टेशन’ लिखा है, और कॉस्ट को लेकर जानकारी दी गई है।

वहीं, ‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस‘ की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप रेलवे स्टेशन पर अपने वाहन को 8 मिनट से अधिक समय तक रोकते हैं, तो आप पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। रिपोर्ट बताती है कि स्टेशन सामान्य पार्किंग शुल्क दो घंटे के लिए चार पहिया वाहन का 50 और दुपहिया के लिए 15 रुपये है। इसके बाद हर घंटे के लिए 25 और 10 रुपये हैं।