इस दुनिया में हर सेकंड कई घटनाएं घटित होती हैं जिनमें से कुछ बेहद अनोखी होती हैं। कई बार ये घटनाएं ऐसी होती हैं जो सभी को हैरान कर देती हैं। ऐसा ही एक घटना हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जहां एक गिलहरी के नटखटपन ने उसे अखरोट चोर बना दिया। गिलहरी ने एक कार में 5 बाल्टी अखरोट इकट्ठे कर लिए। बिल फिशर नाम के एक फेसबुक यूजर ने गिलहरी की चोरी की कहानी और तस्वीरें साझा की है। यूजर ने लिखा है, 'मेरे पास गाड़ी को साफ करने के लिए समय नहीं है।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि, 'अंदाजे के मुताबिक सिर्फ अखरोट की वजह से बाल्टियों का औसत वजन 26 पाउंड है।'
बिल फिशर ने हाल ही में फेसबुक पर कई तस्वीरें शेयर की और बताया कि कैसे एक गिलहरी ने अखरोट की लूट को छिपाने के लिए उनकी कार का इस्तेमाल किया। जी दरअसल अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि ''जब हमें पता चला कि गिलहरी ने अखरोट की चोरी की है तो हमने इसकी जांच शुरू की जिसमें पता चला कि गिलहरी ने वाहन के अंदर लगभग 42 गैलन अखरोट छिपाकर रखा था।'' वैसे कुछ लोग अब गिलहरी को चोर कह रहे हैं तो कुछ लोग गिलहरी की इस चोरी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। कई लोगों ने मुस्कुराते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी। वहीं इस पोस्ट में लोगों से सवाल किया है कि, 'एक लाल गिलहरी 4 दिनों में कितने अखरोट उठा सकती है और स्टोर कर सकती है?'