अक्सर कहा जाता हैं कि प्यार में इंसान अंधा हो जाता हैं और उसे पाने के लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार होता हैं, चाहे वह रास्ता गलत ही क्यों ना हो। ऐसा ही एक किस्सा देखने को मिला अमेरिका के टेक्सास में जहां एक शख्स ने अपनी मंगेतर से शादी करने का खर्चा निकालने के लिए बैंक में डाका ही दाल दिया। ह्यूस्टन से करीब 120 किलोमीटर दूर ग्रोवेटॉन में 36 वर्ष के हीथ बंपस ने अपनी शादी का खर्च उठाने के लिए बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया।
दरअसल, हीथ के पास अंगूठी व रिसेप्शन का खर्चा उठाने के लिए पैसे नहीं थे। पुलिस के अनुसार, शादी के खर्च के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए हीथ ने बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया। बाद में जब हीथ की मंगेतर को इस बारे में पता चला तो उसने हीथ को आत्मसमर्पण करने के लिए मना लिया। पुलिस के अनुसार, हीथ शुक्रवार सुबह हथियार लेकर ग्रोवेटॉन के नजदीक सिटीजन स्टेट बैंक में घुस गया और बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों से पैसे की मांग की। बैंक से पैसे लूटने के बाद हीथ जंगल के रास्ते फरार हो गया। उसकी शादी शनिवार को होनी थी।पुलिस ने इस घटना का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था और लोगों से आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द पुलिस को सूचना देने की अपील की थी। सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा पोस्ट वीडियो में बंपस को देख उसकी मंगेतर ने उसे फोन लगाया और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, जिसके बाद वह मान भी गया। पुलिस अफसर वूडी वालेस ने बताया कि अपनी मंगेतर के मनाने के बाद बंपस आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हो गया। बंपस ने पुलिस के सामने यह कबूल किया कि उसके पास अंगूठी खरीदने और मैरिज हॉल का बिल चुकाने के पैसे नहीं थे, इसीलिए उसने डकैती की घटना को अंजाम दिया।