अक्सर विमान में कई लोग ऐसी हरकतें करने लग जाते है जिसकी वजह से स्टाफ के साथ-साथ विमान में सफ़र करने वालें यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। हाल ही में बुधवार को कोलंबो के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट विमान से एक यात्री को चेन्नई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। व्यक्ति पर विमान में योग और कसरत करने का आरोप था, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी हुई। यात्री की पहचान गुणासेना के रूप में हुई।
गुणासेना वाराणसी से कोलंबो जाने के लिए विमान में चढ़ा था। पुलिस के मुताबिक, क्रू सदस्य ने गुणासेना से बार-बार कसरत न करने को कहा था मगर वह नहीं माना। पुलिस ने बताया कि अन्य यात्रियों को असुविधा होने के बाद गुणासेना को सीआईएसएफ जवानों की मदद से विमान से उतारा गया। विमानन कंपनी ने उसका किराया भी वापस कर दिया। हालांकि पुलिस ने उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। उसे श्रीलंका उच्चायोग को सौंपा जाएगा। गुणासेना के पास श्रीलंका और अमेरिका दोनों का पासपोर्ट था।