हर नौकरी करने वाला शख्स चाहता हैं कि समय के साथ उसे नौकरी में प्रमोशन मिले और सैलरी बढ़ें। हांलाकि कई बार उनकी जगह किसी और को यह मौका मिल जाता हैं। इससे गुस्सा जरूर आता हैं जिसे कई लोग जाहिर भी करते हैं। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं जहां शख्स को बॉस ने प्रमोशन नहीं दिया तो उसने हिंसक कदम उठाते हुए ऐसा घिनौना काम किया जिसे जानकर ही आपकी रूह कांप उठेगी। मामला अमेरिका का हैं जो कि मूल रूप से चीन के रहने वाले 58 साल के फांग लु (Fang Lu) से जुड़ा हुआ हैं। उसने अपनी कंपनी के बॉस और उसके पूरे परिवार (कुल 4 लोगों को) को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि बॉस ने उसे नौकरी में प्रमोशन देने से इनकार कर दिया था।
फांग लु ऑयलफील्ड सर्विसेज कंपनी Schlumberger में काम करता था। हाल ही में जब फांग लु चीन से अमेरिका पहुंचा तो उसे 8 साल पुराने कत्लेआम के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की वजह बताई जिसको सुनकर पुलिसवाले भी दंग रह गए।दूसरी तरफ कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार, फांग बार-बार अपने बयान बदल रहा है। इस मामले में मिली जानकारी के तहत साल 2014 में माओये (आरोपी के बॉस रहे शख्स), उनकी पत्नी मेइक्सी, 9 साल की बेटी और 7 साल के बेटे को अलग-अलग बेडरूम में मृत पाया गया था और इन सभी के सिर में गोलियां मारी गई थीं। फांग लु का कहना है उसके बॉस माओये ने प्रमोशन के लिए रिकमेंड नहीं किया था और इसी बात को लेकर वह अपने बॉस पर भड़क उठा था। ऐसे में उसने माओये समेत पूरे परिवार की हत्या कर दी।