वर्तमान समय में बॉडी पर टैटू बनाने का चलन बढ़ गया हैं और लोग अपने मनपसंद डिजाईन शरीर पर बनवाते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक शख्स ने अपने शरीर पर कीड़ों के 864 टैटू बनवाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया हैं। हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम हैं अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले माइकल अमोइया (Michael Amoia) की। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, माइकल से पहले शरीर पर सबसे ज्यादा कीड़ों वाले टैटू बनवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रिटिश शख्स बैक्सटर मिल्सोम के नाम था। उनके शरीर पर कुल 402 कीड़ों के टैटू हैं, लेकिन माइकल के शरीर पर तो इससे दोगुना ज्यादा कीड़ों वाले टैटू बने हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल ने अपने शरीर पर टैटू बनवाने की शुरुआत तब की थी, जब वह 21 साल के थे। सबसे पहले उन्होंने अपने बांह पर लाल चींटी का टैटू बनवाया था। उसके बाद तो उन्हें टैटू से इतना प्यार हो गया कि उन्होंने अपने पूरे शरीर को ही टैटू से ढक लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि माइकल ने अपने बारे में एक बहुत ही दिलचस्प तथ्य का खुलासा किया है। उसका कहना है कि उसे कीड़ों से नफरत है। माइकल कहते हैं कि अक्सर लोग उनके शरीर पर कीड़ों के टैटू देख कर ये समझ लेते हैं कि उन्हें कीड़ों से प्यार होगा, जबकि असल में वो कीड़ों से डरते हैं, उनसे नफरत करते हैं।