5 साल तक कंपनी कर्मचारी को देती रही मोटी सैलेरी, मिनटों में कर देता था पूरे दिन का काम

नौकरी पेशा कर्मचारी अपनी तनख्वाह के लिए पूरे दिन मेहनत करता हैं और फिर भी कई बार उसका काम पूरा नहीं हो पाता हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे कर्मचारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने पूरे दिन का काम मिनटों में ख़त्म कर देता था जिसका कंपनी को पता तक नहीं था। इस काम के लिए कर्मचारी कंपनी से मोटी सैलेरी लेता था और उसे प्रमोशन भी मिलता रहा। इसका पता तब चला जब ऑनलाइन शेयरिंग साइट Reddit पर अपना अनुभव दुनिया के सामने रखते हुए इस शख्स ने इसे बताया। लोगों ने उसकी इस पोस्ट पर मज़ेदार कमेंट लिखे हैं। किसी ने कहा- आपने अपना काम किया, क्या फर्क पड़ता है कि आपने किस तरह किया । अन्य यूज़र्स ने भी इस बात का समर्थन किया कि उसने अपना काम सही तरीके से किया।

शख्स ने बताया कि उसने साल 2015 से डेटा एंट्री ऑपरेटर की पोज़िशन पर नौकरी ज्वाइन की थी। उन्हें एक ईमेल के तहत वो दस्तावेज़ भेजे जाते थे, जिस इंफॉर्मेशन को उन्हें सिस्टम में फीड करना होता था। इस आदमी ने खुद बताया है कि वो काम के नाम पर रात भर कुछ नहीं करता था, फिर भी उसका कोई नुकसान नहीं हुआ। लोगों को चौंका देने वाले इस शख्स ने बताया कि वो सिर्फ एक कोड का इस्तेमाल करता था, जिसके ज़रिये उसका सारा काम कुछ मिनटों में हो जाता था। ये कोड भी इस शख्स एक फ्रीलांसर से डेवलप कराया था क्योंकि उसे खुद कोडिंग नहीं आती थी। इसके लिए उसे अपनी दो महीने की सैलरी के बराबर पैसे कोडिंग वाले को दिए थे। उसे सिर्फ इतना बताना था कि वो एक घंटे में कितने ऑर्डर प्रोसेस करना चाहता था।

कंपनी ट्रांसपोर्ट और रात में सफाई के पैसे बचाना चाहती थी, इसलिए इस शख्स को घर से ही काम करना होता था। कोडिंग के बाद उसका रात भर का काम सिर्फ 5 मिनट में हो जाता था और वो खुद कम्प्यूटर को चला हुआ छोड़कर फिल्में देखता था, कई बार सो जाता था और कई बार बाहर भी घूम आता था। उसे अपने बेहतरीन काम के लिए कई बार प्रमोशन भी मिला और कई बार अच्छी नौकरियों के ऑफर भी मिले। हालांकि जब वो यहां सब कुछ सेट कर चुका था, तो उसने नौकरी नहीं छोड़ी। उसे छुट्टी न लेने की वजह से भी सैलरी में हाइक दी गई। जब कोई भी कर्मचारी उसके बराबर काम करता, तो शख्स अपने कोड में बदलाव करके अपने काम को बढ़ा लेता था।