पटरी पर सो रहा था शख्स, ड्राइवर नहीं रोक पाया ट्रेन, फिर..., देखें वीडियो

रूस के Krasnoyarsk शहर से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां, शराब के नशे में एक शख्स साइबेरियन रेलवे ट्रैक पर सो गया। इस बीच उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। हालाकि, शख्स को कुछ भी नहीं हुआ। दरअसल, शख्स पटरियों के बीच दुबक कर लेटा हुआ था।

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक एक 36 वर्षीय शख्स अधिकारियों को Krasnoyarsk-Abakan रेल लाइन पर पटरियों के बीच लेटा मिला। सामने से आ रही ट्रेन के ड्राइवर ने उसे देख लिया था, लेकिन वो अचानक से ट्रेन रोक पाने में सक्षम नहीं था। ऐसे में ट्रेन शख्स के ऊपर से गुजर गई। हालाकि, ड्राइवर ने कुछ आगे जाकर ट्रेन को रोका तो लोग शख्स को देखने दौड़ पड़े। लोगों को लगा कि शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया होगा और उसकी मौत हो गई होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि शख्स सही-सलामत जिंदा था। ट्रेन के नीचे से निकालने के बाद चालक दल के सदस्यों ने उसे कंबल आदि से गर्म करने का प्रयास किया, क्योंकि उस वक्त तापमान -18 डिग्री से भी कम था। बता दे, जिस जगह की ये घटना है, वो दुनिया का सबसे ठंडा इलाका (साइबेरिया) है।

रिपोर्ट के अनुसार, शख्स पास के एक रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्त से मिलने आया था। वहां उसने शराब पी और उसे नशा हो गया। बाद में वह कड़ाके की ठंड में रेलवे ट्रैक पर ही सो गया था। जहां पर वह सोया था वो Krol और Dzhetka स्टेशनों के बीच का इलाका है। बाद में शख्स को कुरागिन्स्काया जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा वह खतरे से बाहर है।