रैश ड्राइविंग या नशे में गाड़ी चलाने के कई किस्से आपने सुने या देखे भी होंगे लेकिन आज हम जो किस्सा आपको बताने जा रहे है वो शायद ही आपने देखा और सुना होगा। इंग्लैंड (England) के यॉर्कशायर में एक शक्स नशे में इतना धुत था कि वह बिना टायर के गाड़ी चला रहा था। इस मामले के बारे में साउथ यॉर्कशायर की पुलिस ने ट्वीट भी किया है। पुलिस ने एक गाड़ी की तस्वीर ट्वीटर पर अपलोड की है। बिना टायर के चलाने की वजह से शायद ही कार का कोई ऐसा हिस्सा बचा है, जो कि डैमेज नहीं हुआ है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक शख्स शराब के नशे में Peugeot की कार चला रहा था। वो इतना नशे में था कि उसे ये भी नहीं पता चला कि कार का एक टायर ही गायब है। इसके साथ ही उसके पास कार ड्राइव करने के लिए जरूरी कोई भी दस्तावेज भी नहीं थे।
पुलिस ने एक्सपायर्ड लाइसेंस, बिना इंश्योरेंस और शराब के नशे में गाड़ी चलाने को लेकर इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नशे में गाड़ी चलाने को लेकर दुनिया भर के देशों में सख्त कानून बना है और दोषी पाए जाने पर लोगों को इसके लिए मोटा जुर्माना भरना पड़ता है इसके अलावा कई बार जेल की हवा भी खानी पड़ जाती है।