रामलीला नाटक में राम के वियोग में ऐसे रोए 'दशरथ' कि हकीकत में दम तोड़ गए

हरियाणा के झुंझुनू जिले के मलसीसर इलाके के कंकडेऊ गांव में कुंदनलाल नामक एक व्यक्ति राजा दशरथ के किरदार में इतना डूबा कि राम वियोग में उसकी सच में मौत हो गई। इस दौरान कुंदनलाल दशरथ का किरदार निभाते-निभाते अंतिम सांस ले ली। लोगों को लगा कि कुंदनलाल अभी भी अभिनय कर रहे हैं। लेकिन वे प्राण त्याग चुके थे।

राजा दशरथ का अभिनय कर रहे कुंदनलाल के आकस्मिक निधन से रामलीला में आए सभी दर्शक रोने लगे। इसके बाद रामलीला आयोजकों ने समय से पहले ही रामलीला के समापन की घोषणा कर दी। कुंदनलाल के पार्थिव शरीर को रामलीला कमेटी द्वारा उनके घर पहुंचाया गया। वहां भी उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि अभिनय करते-करते उनकी मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार 65 साल के कुंदनलाल पिछले कई सालों से रामलीला में राजा दशरथ का किरदार निभाते आ रहे हैं। लोग उनके अभिनय को खूब सराहते भी रहे हैं।

इस घटना में सबसे चौकाने वाली बात जो सामने आई वह यह कि करीब तीस साल पहले कुंदनलाल के भाई जगदीश की भी मौत उसी समय हुई थी जब वे रामलीला में दशरथ का किरदार निभा रहे थे।