इस मंदिर में रहता है 24 घंटे पुलिस का पहरा

भारत को विश्वभर में अपने भव्य मंदिरों के लिए जाना जाता हैं। भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जिनकी भव्यता के चर्चे चारों ओर फैले हुए होते हैं। कई मंदिर ऐसे है जो सोने से बने हुए हैं। अमृतसर शहर में स्थित स्वर्ण मंदिर को सभी जानते हैं। इसी तरह का एक ओर मंदिर हैं जो कि सोने का बना हुआ हैं और उसकी चौकसी के लिए 24 घंटे पुलिस और सिक्यूरिटी लगी रहती हैं। तो आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में।

यह एक ऐसा मंदिर है जिसमें 1500 किलो से ज्यादा सोना तो उसकी दीवारों और गर्भगृह के गुम्बद पर लगा है।यह मंदिर दक्षिण भारत में द्रविड़ शैली में बना एक और मंदिर है, जहां इतना सारा सोना लगा है। यह मंदिर तमिलनाडु वैल्लोर गोल्डन टेम्पल है। यह मंदिर भी पंजाब के स्वर्ण मंदिर की तरह ही प्रसिद्ध है और दुनिया के चुनिंदा अजूबों में इसका नाम आता है।

इस स्वर्ण मंदिर को श्रीपुरम अथवा महालक्ष्मी स्वर्ण मन्दिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर तमिलनाडु राज्य के वेल्लोर शहर के दक्षिणी में स्थित है। इस मंदिर के निर्माण में 1500 किलोग्राम शुद्ध सोने का यूज किया गया है, इसको 2007 में बनाया गया था। सोना लगे होने के कारण रात में इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है। लाइटों की रोशनी पड़ते ही यह मंदिर जगमगा उठता है। यहां हिंदू धर्म को मानने वाले लाखों की संख्या में यात्री हर साल आते हैं।

इस मंदिर परिसर का एरिया 100 एकड़ से ज्यादा में फैला हुआ है। इस मंदिर के बाहर चारों ओर खूबसूरत हरियाली है। इस मंदिर परिसर में देश की सभी प्रमुख नदियों से पानी लाकर एक ‘सर्व तीर्थम सरोवर’ नाम का कुंड बनाया गया है। इस मंदिर की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस और सिक्योरिटी कंपनियों का पहरा रहता है।