45 साल पहले इस शख्स को लगी ये आदत, पेट भरने के लिए खाने लगा कांच और बल्ब

आमतौर पर हमें भूख लगती है तो हम खाने में चावल, रोटी, फल खाते है लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी में रहने वाले दयाराम साहू भूख लगने पर कांच और बल्ब खाते है। ऐसा वो पिछले 40-45 साल से करते आ रहे है। अपने इस अजीबोगरीब आदत को लेकर पेशे से वकील दयाराम साहू ने कहा, 'यह मेरे लिए किसी लत की तरह है और इसकी वजह से मेरे दांत भी खराब हो चुके हैं।'

अपनी इस आदत को लेकर दयाराम साहू ने यह भी बताया कि अब शरीर में पीड़ा होने की वजह वो खुद इसे छोड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि आप इसे कभी मत अपनाइयेगा क्योंकि यह आपके शरीर और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है।

दयाराम के मुताबिक उन्हें कांच खाने की आदत उस वक्त लग गई थी जो वो महज 14-15 साल के थे। पहले वो दिन भर में एक किलो कांच चबा जाते थे जिसकी वजह से उनके दांत भी कमजोर हो गए। उनकी पत्नी भी शुरुआत में यह आदत देखकर चौंक गई थीं।