आज के आधुनिक युग में भी लोग टोने-टोटकों (Tone Totke) में विश्वास रखते है। इसी कड़ी में भोपाल (Bhopal) में मानसून (Monsoon) में आने की देरी से फिक्रमंद लोगों ने मेंढक-मेंढकी की शादी करा दी और ये टोटका काम कर गया और राज्य में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। लेकिन अब आलम यह है कि ये बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार मूसलाधार बारिश से परेशान लोगों को फिर मेंढक-मेंढकी की याद आई और उन्होंने फिर टोटके का सहारा लेते हुए दोनों का तलाक (Divorce) करा दिया।
दरहसल, मध्य प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा बारिश से परेशान है। शहडोल, सीधी और सतना को छोड़कर बाकी़ जगह बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। राजधानी भोपाल में भी रोज़ मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग अभी भी कह रहा है कि इस पूरे महीने बारिश होगी। मौसम विभाग ने 35 ज़िलों के लिए रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे हालात में लोगों को याद आ गया कि उन्होंने बारिश के लिए टोटका किया था। भोपाल में जिन लोगों ने मेंढक-मेंढकी की शादी कराई थी, उन्हीं ने मेंढक-मेंढकी का तलाक़ करा दिया। इसके लिए बकायादा पूजा की गई। उसमें प्रतीक के तौर पर मिट्टी के मेंढक-मेंढकी रखे गए और दोनों को पूरे विधि-विधान से अलग किया गया। बाद में मिट्टी के ये मेढ़क-मेढ़की पानी में विसर्जित कर दिए गए।
दरहसल, मध्य प्रदेश में एक टोटका काफी प्रचलित है जिसमें अगर बारिश नहीं होती तो लोग मेंढक-मेंढकी की शादी करा देते हैं।शादी बड़े धूमधाम से होती है। इस साल भी जब काफी देर तक मॉनसून नहीं आया तो घबराए लोगों को लगा कि इस बार कहीं सूखा न पड़ जाए। इंद्र देव को मनाने के लिए लोगों ने मेंढक-मेंढकी की शादी करा दी। इंद्र देव तो ऐसे प्रसन्न हुए कि अब बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है।