‘मैडम जी, माफ कर दो’ – बेटे के अधूरे होमवर्क पर पिता ने किया इमोशनल ड्रामा, वीडियो ने जीत लिया दिल!

देश भर के छात्र इन दिनों चिलचिलाती गर्मी में स्कूल की छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रहे हैं—कोई घूमने गया है तो कोई आराम कर रहा है। लेकिन इस मज़े के बीच एक चीज़ ऐसी भी है जो न सिर्फ बच्चों, बल्कि उनके माता-पिता की भी नाक में दम कर देती है—और वो है छुट्टियों का होमवर्क!

ये होमवर्क कभी-कभी बच्चों के लिए कम और पेरेंट्स के लिए ज्यादा तनाव बन जाता है। कई बार तो माता-पिता को बच्चों के प्रोजेक्ट खुद ही करने पड़ते हैं—और यहीं से शुरू होती है असली जद्दोजहद। फिलहाल, इसी परेशानी से जूझते एक पिता का दिलचस्प वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया है।

‘मैडम जी, हमें माफ कर देना...’ – एक पिता का दिल छू लेने वाला और मजेदार माफीनामा

ऋषि पंडित नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने यह मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने बेटे के बगल में बैठकर ‘नकली’ आंसू बहाते हुए कैमरे के सामने बेहद इमोशनल अंदाज में बेटे की टीचर से माफी मांगते हैं। वजह? उनका बेटा छुट्टियों का प्रोजेक्ट वर्क पूरा नहीं कर पाया।

वीडियो का कैप्शन भी उतना ही शानदार है—‘मैडम जी, हमें माफ कर देना।’

'प्लीज इसके नंबर मत काटना… ये रोज तंग कर रहा है'

वीडियो में ऋषि पंडित बेहद नाटकीय अंदाज़ में कहते हैं—“अगर ये वीडियो मेरे बेटे की मैडम देख रही हैं, तो हम माफी मांगते हैं। आपने जो प्रोजेक्ट वर्क दिया था, मैडम जी, हम पूरा नहीं कर पाए हैं। लेकिन प्लीज इसके नंबर मत काटना। ये बच्चा हमें रोज कह रहा है कि मैडम नंबर काट लेंगी... हम तो तनाव में जी रहे हैं मैडम।”

बेटे की मुस्कान और पिता का ड्रामा बना इंटरनेट का स्टार कंटेंट

इस पूरे वीडियो में सबसे प्यारा पल वो था, जब पिता के रोने का नाटक चल रहा था और बेटा बगल में बैठा मुस्कुरा रहा था—जैसे मानो उसने सब प्लान कर रखा हो! इंटरनेट पर यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी छिड़ी चर्चा

एक यूजर ने हँसते हुए लिखा—“लगता है अब बच्चों को नहीं, पेरेंट्स को प्रोजेक्ट मिलते हैं।”
दूसरे ने तंज कसा—“इन स्कूल असाइनमेंट्स ने तो सारी छुट्टियों का मज़ा किरकिरा कर दिया है।”
एक यूजर ने चुटकी ली—“अगर मैडम मान जाएं तो बताना भाई, हम भी ऐसा वीडियो बनाकर अपलोड कर देंगे… अपना भी वही हाल है।”