दोस्तों के साथ पार्टी नहीं करने का फैसला लेकर लड़की ने सालभर में ही बचा लिए 6 लाख रूपये!

बचत इंसान के जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर उस पैसे को काम में लिया जा सके। आजकल देखा जाता हैं कि लोग अपना पैसा व्यर्थ के कामों में लगा देते हैं। इसका एक अनोखा मामला सामने आया हैं जहां 25 साल की ब्रिटिश लड़की लिंसे व्हाइट ने दोस्तों के साथ पार्टी नहीं करने का फैसला लेकर ही सालभर में 6 लाख रूपये बचा लिए। लंदन में रहने वाली लिंसे अपने माता-पिता से अलग फ्लैट लेकर रहती थीं और उन्होंने इस दौरान अपने दोस्तों का साथ खूब एंजॉय किया।

लिंसे पेशे से पार्लियामेंट्री रिसर्चर हैं और वे साल 2019 से लगातार अपनी एक अलग ही लाइफस्टाइल में जी रही थीं। वे हर रात अपने दोस्तों के साथ क्लब में पार्टी करती थीं। उनकी इस लाइफस्टाइल के चलते हर साल उनके करीब 10 लाख रुपये खर्च हो जाते थे, जबकि हर आउटिंग में कम से कम 8000 रुपये का खर्च आता था। लिंसे की ये लाइफस्टाइल उसकी सेहत के साथ-साथ बैंक बैलेंस के लिए भी नुकसानदेह साबित हो रही थी। उन्होंने एक दिन जब अपने खर्चों के बारे में देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि वे कितने पैसे बेवजह खर्च कर रही हैं। उसी वक्त उन्होंने अपने खर्चों में कटौती का प्लान तैयार कर लिया।

लिंसे ने नाइट आउट्स को अपने घर पर ही शिफ्ट कर दिया। इससे उनका टैक्सी का बिल तो बचा ही, क्लब की एंट्री फीस और महंगे कॉकटेल्स का बिल भी कम हुआ। अब वे बहुत ही कम मौकों पर क्लब जाती हैं। घर पर पार्टी करने से उनका वक्त भी बचता है। इन लाइफस्टाइल चेंजेज़ से लिंसे ने सालभर में कम से कम £6,000 यानि भारतीय मुद्रा में 6 लाख से ज्यादा रुपयों की बचत की। इसके अलावा उन्होंने अपने ब्रॉडबैंड और टीवी चैनल्स के बिल को कम किया। इससे उन्हें साल भर में 4500 रुपये की और बचत हुई। घर पर खाना बनाकर उन्होंने साल भर में करीब पौने 2 लाख रुपये बचाए। इसके अलावा उन्होंने छोटे-छोटे बिल्स कम करके 1.5 लाख रुपये और बचा लिए।