भारत में कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण के साथ ही अंधविश्वास का बाजार भी तेजी से बढ़ने लगा। कई जगहों पर बाबाओं और डॉक्टर द्वारा इसके ईलाज का दावा किया जा रहा है। लखनऊ के डालीगंज में एक व्यक्ति ने 'कोरोना वाले बाबा' का पोस्टर तक लगवा दिया। वह 11 रुपये में कोरोना से बचाने वाली ताबीज बनाने का दावा कर रहा था। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस ऐक्शन में आई और पोस्टर हटवाकर ताबीज बनाने का दावा करने वाले व्यक्ति पर कड़ी करवाई की। ऐसा नहीं है कि बाबा ही कोरोना से बचाने का दावा कर रहे है इस कड़ी में पढ़े लिखे डोक्टरों का नाम भी है। आलमबाग में ही पिछले दिनों डॉ विभा पाण्डेय ने अपनी क्लिनिक के बाहर कोरोना से बचाव वाली दवा का पोस्टर लगवा दिया था। इसका पता चलने पर सीएमओ टीम ने क्लिनिक के बाहर लगा पोस्टर हटवाया था।
आपको बता दे, कोरोना की फिलहाल कोई दवा नहीं बनी है ऐसे में कोई भी इस बीमारी से निजात दिलाने का दावा कर रहा है वह झूठ बोल रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए वर्तमान समय में केवल सावधानी रखना बेहद जरुरी है। इसके साथ इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होनी चाहिए।
कोरोना वायरस से बचने के लिए ये करना चाहिए- अपने आसपास के लोगों के साथ कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखना बेहतर होगा ताकि इंफेक्शन से आप बचे रहें
- नियमित तौर पर हाथ धोएं, यानि दिन में कई बार हाथों को कम से कम 20-30 सेकेंड तक कायदे से धोएं
- हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए एक अच्छे सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है
- जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो उनसे भी खासी दूरी बनाए रखना बेहतर होगा
- हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं
- इस बीमारी से बचने के लिए कच्चा या अधपका मांस खाने से परहेज करें
- खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखें
- सांस की तकलीफ से पीड़िता मरीज के पास जाने से बचने की कोशिश करें
- छींकते या खांसते वक्त नाक और मुंह को टिशू से ढंके और बाद में इस टिशू को डस्टबिन में फेंक दें
- अच्छे मास्क और दस्ताने को प्रयोग में लाएं, ताकि इंफेक्शन से बचे रहें
- खांसी बुखार के वक्त यात्रा करने से परहेज करें
- स्मार्टफोन की स्क्रीन को भी हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें
- बुखार,खांसी और जुकाम के लक्षण होते ही अच्छे डॉक्टर को दिखाएं