1 साल के बच्चे की निकली 7 करोड़ रुपये की लॉटरी, पिता ने कहा...

1 साल के भारतीय बच्चे की 7 करोड़ की एक लॉटरी निकली है। यह लॉटरी इस बच्चे के पिता ने खरीदी थी। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद सलाह के पिता रमीस रहमान ने इस लॉटरी को खरीदा था और इसमें उन्होंने 1 मिलियन डॉलर जीते हैं। रमीस रहमान पिछले एक साल से दुबई ड्यूटी फ्री प्रमोशन में हिस्सा ले रहा है और इस बार उसने अपने बेटे के नाम पर 323 सीरीज की 1319 नंबर की लॉटरी खरीदी थी। लॉटरी जीतने के बाद रमीस रहमान ने कहा कि मैं इस खबर से बेहद खुश हूं और इस इनाम के लिए मैं दुबई ड्यूटी फ्री का शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे बेटे का भविष्य अब एकदम सुरक्षित है। रहमान के टिकट के लकी ड्रॉ की घोषणा मंगलवार को की गई थी।

बता दें, पिछले साल एक भारतीय किसान ने दुबई में इसी तरह की एक लॉटरी में 4 मिलियन डॉलर जीते थे। उस वक्त किसान ने इस टिकट को अपने दोस्त से उधार लिए गए पैसों से खरीदा था और वह वापस भारत लौटना चाहता था क्योंकि वो दुबई में खुद के लिए कोई नौकरी नहीं ढूंढ पाया था।