इस मंदिर में बुधवार को होती है शिवजी की पूजा, जानिए ऐसा क्यों?

सावन के दिनों में अक्सर देखा जाता है कि भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं, खासकर सोमवार के दिन। क्योंकि सावन का सोमवार अपना विशेष महत्व रखता हैं और सोमवार को शिवजी का दिन भी माना जाता हैं। इसलिए शिवजी के हर मंदिर में सोमवार को विशेष पूजा की जाती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सोमवार नहीं बल्कि बुधवार के दिन को शिवजी की विशेष पूजा की जाती हैं। इस मंदिर को बुद्धेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। तो आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में।

लखनऊ में मोहान रोड पर स्थित है ये बुद्धेश्वर महादेव मंदिर। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह मंदिर त्रेतायुग में निर्मित है। अर्थात भगवान राम के काल में इस मंदिर की स्थापना की गई थी। मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण ने की थी।

भगवान राम के आदेश पर लक्ष्मणजी माता सीता को लेकर बन में छोड़ने जा रहे थे। जब वह इस स्थान पर पहुंचे तो उनके मन में माता सीता की सुरक्षा को लेकर चिंता उठने लगी। ऐसे में उन्होंने इस स्थान पर भगवान शिव का ध्यान किया। भगवान शिव उन पर प्रसन्न हुए और प्रकट होकर उनका संदेह दूर करते हुए उन्हें माता सीता के विराट स्वरूप का दर्शन कराया। जिस दिन यह घटना घटी उस दिन बुधवार था। इसीलिए यहां स्थापित शिवलिंग को बुधेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है।

इस मंदिर के पास ही कुछ दूरी पर एक कुंड स्थित है। इस कुंड को सीता कुंड के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि लक्ष्मण जी जब भगवान शिव की साधना करने बैठे तब माता सीता ने इस कुंड में हाथ-पैर धोकर कुछ समय इसी के किनारे पर बिताया था। तभी से इस यह कुंड सीता कुंड के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर में पूजा करने आनेवाले भक्त शिव दर्शन के बाद कुंड का भी पूजन करते हैं। इस तरह यह कुंड मंदिर से जुड़ी इस पौराणिक घटना को सही साबित करता है।

आमतौर पर शिव मंदिरों में सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। लेकिन बुधेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को शिवजी की पूजा का विधान है। इस दिन इस मंदिर में शिवजी की पूजा के लिए बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।