तेंदुए के बच्चे और मॉनिटर छिपकली का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने 5 जनवरी की सुबह इस वीडियो को ट्वीट किया था, जिसके बाद ये वीडियो फिर शेयर किया जा रहा है। डेली मेल के अनुसार, वीडियो को जाम्बिया के कैंगयू सफारी लॉज में फिल्माया गया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए का बच्चा छिपकली को बड़े गौर से देखता है। वो बार-बार उस पर पंजे पर मारने की कोशिश करता है। छिपकली भी पूंछ के सहारे शिकारी से लड़ने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन आखिर में वो असफल रहती है। तेंदुए ने उसकी गर्दन पकड़ी और जंगल की तरफ चला गया।
इस वीडियो के अब तक 12000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 1000 से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।
डेली मेल के अनुसार, वीडियो को शूट करने वाले कोस्टा फ्रैंजसाइड्स का कहना है कि छिपकली को पता था कि वह मुसीबत में है और खुद को बचाने के लिए उसने झट से अपनी पूंछ को तेज-तेज हिलाना शुरू कर दिया।
आपको बता दें कि उसकी पूंछ बहुत ही शक्तिशाली होती है। छिपकली की नजर से तेंदुआ दूर हो गया तो वो कुछ नहीं कर पाई। नतीजतन पीछे से तेंदुए ने उसकी गर्दन पकड़ ली और ले गया। मुझे यकीन है कि छिपकली नहीं बच पाई होगी। शिकार मुंह में आने के बाद जानवर छोड़ते नहीं हैं।