हेलमेट में था जहरीला सांप, टीचर चलाता रहा स्कूटर, हुई मौत

सांप को अपने सामने देख अच्छे-अच्छे लोगों की हालत पतली हो जाती है। ऐसे में जरा सोचिए कि आप जो हेलमेट सीर पर पहनकर बाइक चला रहे है उसमें एक जहरीला सांप बैठा हो और आपको इसकी भनक तक न लगे। जी हां ऐसा ही हुआ केरल में एक टीचर के साथ। यहां एक स्कूल टीचर जो हेलमेट पहनकर स्कूटर चला रहे थे उसी हेलमेट के अंदर एक सांप बैठा था। पेशे से स्कूल टीचर रंजीत हर दिन की तरह उस दिन भी हेलमेट लगाकर और करीब 11 किलोमीटर की यात्रा कर स्कूल पहुंचे। जब उन्होंने स्कूल में अपना हेलमेट उतारा तो उनके होश उड़ गए। रंजीत ने अपने सिर से हेलमेट उतारने के बाद देखा कि उसमें एक सांप बैठा हुआ था और उसकी पूंछ बाहर दिख रही थी।
दोस्तों को स्टंट दिखा रहा था ये शख्स, 100 फीट गहरी खाई में गिरा, हुई मौत

खुदाई में निकले 6000 लोगों के कंकाल

चीन में बनती हैं कुंवारे लड़कों की पेशाब से यह डिश

रंजीत ने बताया कि जब वो घर से हेलमेट पहनकर निकले तो उन्हें कतई इस बात का अंदाजा नहीं था कि हेलमेट के अंदर सांप है। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने के बाद भी कभी उन्हें महसूस नहीं हुआ कि हेलमेट के अंदर कुछ है। हालांकि हेलमेट के अंदर ऑक्सीजन नहीं मिलने की वजह से सांप की मौत हो चुकी थी। यह देखकर स्कूल के बाकी कर्मचारी दौड़कर वहां आए और हेलमेट से सांप को बाहर निकाला। हेलमेट में सांप मिलने के बाद रंजीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि सांप ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। मरे हुए सांप को लेकर बताया गया कि वो करैत प्रजाति का था और यह बेहद विषैले होते हैं।

10 साल के लड़के ने 13 साल की लड़की को किया प्रेग्नेंट, डॉक्टर और परिवार हैरान

देश का एक ऐसा सनकी डॉक्टर जिसने कई औरतों को दफनाया जिंदा, खुलासों ने पुलिस को भी चौंकाया