अगर आप भी Google Maps के बताए रास्ते पर चलकर अपनी मंजिल तक पहुँचते है तो यह खबर आपके लिए पढ़ना बेहद जरुरी है और इस खबर को पढ़ने के बाद आपका Google Maps पर से विश्वाश उठ जाएगा । दरअसल, कई लोगों ने शिकायत की है कि Google Maps ने उन्हें मुश्किल रास्ता बताया है। ताजा मामले में सामने आया है कि चार लोगों का एक परिवार परिवार Google Maps ने के सहारे रास्ता तलाश करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा था। अगले ही पल इस परिवार के साथ जो हुआ उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। ड्राइवर गूगल मैप के दिखाए रास्त पर आगे बढ़ रहा था कि तभी उसकी कार नहर में गिर पड़ी।
किस्मत से परिवार समय पर कार से बाहर निकल गया और उन सभी की जान बच गई। चार लोगों के इस परिवार में एक तीन महीने का बच्चा भी शामिल था। दरअसल, मौके पर मौजूद लोगों ने कार को नहर में गिरते देखा और समय पर पहुंचकर इन लोगों की जान बचा ली।
रिपोर्ट्स की मानें तो ड्राइवर Google Maps द्वारा बताए गए रस्ते को फ़ॉलो कर रहा था, जिसकी वजह से उसकी कार नहर में गिरी। परिवार गूगल मैप्स की मदद से केरल में कुम्बनाड जा रहा था। जब उनकी कार नहर के पास पहुंची, तो गूगल मैप्स ने उन्हें सीधे चलते रहने को कहा। ड्राइवर ने भी रोड पर मौजूद मोड का ध्यान नहीं दिया और उनकी कार सीधे नहर में जा गिरी।
ऐसा ही एक और मामला अमेरिका के मिनीपोलिस से सामने आया था जिसमें Google Maps ने यूजर को नदी में जमी बर्फ के ऊपर से जाने का निर्देश दिया था।