इंसान बड़ी तेजी से जंगलों को खत्म कर रहा है ऐसे में अक्सर जंगली जानवरों का सामना इंसानों से हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुसांत नंदा (Susant Nanda IFS) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो की बात करें तो दो लड़कियां साइकिलिंग करते हुए नजर आ रही हैं। सड़क भी बिलकुल खाली नजर आ रही है, लेकिन रोड के दोनों तरफ जंगल है। जिस दौरान वे साइकिलिंग कर रही होती हैं तभी अचानक से एक कंगारू सामने आ जाता है।
दरअसल, कंगारू जंगल के एक तरफ से निकल कर रोड क्रॉस करके दूसरे तरफ जाने की कोशिश करता है। रोड को क्रॉस करते हुए कंगारू की स्पीड काफी तेजी होती है जिसके कारण एक लड़की उसकी चपेट में आ जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कंगारू उछलकर युवती से टकरा जाता है और तभी जंगल की ओर भाग जाता है। जिसके बाद वो लड़की सड़क किनारे गिर जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘रास्ते पर पहला हक कंगारू और बाकी जानवरों का है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रास्ते पर तो इंसानों का हक है जंगल पर जानवरों का।’