जलियांवाला बाग नाइट अट्रैक्शन बनेगा, शहीदी कुआं 15 फीट ऊंचा होगा

जलियांवाला बाग पर्यटकों के लिए साल 2020 में नया नाइट अट्रैक्शन पॉइंट बनकर उभरेगा। केंद्र की योजना इसे सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की है। फिलहाल पर्यटक बाग को सीमित रूप में देख पा रहे हैं। परन्तु मार्च में प्रोजेक्ट पूरा होने पर दरबार साहिब व वाघा जाने वाले पर्यटकों को दिन में घूमने के बाद भी रात 9 बजे तक बाग से जुड़ी जानकारियां हासिल करने व बाग का सौंदर्य देखने का अवसर मिल सकेगा।

बाग में म्यूजिकल फाउंटेन, 4 गैलरीज, स्पेशल इफेक्ट्स लाइटिंग, थ्री डी थिएटर बनाने के अलावा बीएसएफ की रिट्रीट भी शुरू होगी। शहीदी कुआं 15 फीट ऊंचा किया गया है। इसकी लागत तकरीबन 20 करोड़ आएगी. बाग में ज्योति लाट को भी शिफ्ट किया गया है। सैलानियों के लिए लाइट एंड साउंड प्रोग्राम अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में 15 मिनट का होगा। विजिटर गैलरी एसी होगी।