क्या कोरोना संक्रमण का कारण बन सकता हैं Fart!!

वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रही हैं। देशभर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 75 हजार के करीब पहुंच चुका हैं। ऐसे में इसके संक्रमण में बरती गई सावधानी ही आपका बचाव हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर कई भ्रम भी फैले हुए हैं। इन्हीं में से एक भ्रम हैं कि पादने (Fart) से भी कोरोना संक्रमण फ़ैल सकता हैं।

कोरोनावायरस का संक्रमण वायु से नहीं फैलता चूंकि WHO पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि कोरोनावायरस वायु के माध्यम से संक्रमित नहीं होता, साथ ही यह भी बताया है कि COVID-19 वायरस वास्तव में एक संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलते समय उत्पन्न बूंदों के कारण प्रेषित होता है। ये बूंदे अपेक्षाकृत भारी होने के कारण वायु के माध्यम से फैलने के बजाय फर्श या सतहों पर गिर जाती हैं, इसीलिए चिकित्सक एवं वैज्ञानिकों का कहना है कि हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोया जाए और सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए।

बीजिंग में सीडीसी द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गयी, जिसके अनुसार यदि कोई कोविड-19 रोगी गैस छोड़ता है तो उसके बगल वाले व्यक्ति को कोरोनरी संक्रमण हो सकता है, लेकिन टोंगजो डिस्ट्रिक्ट के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि गैस कोविड-19 के ट्रांसमिशन मार्ग के रूप में कार्य नहीं कर सकता, जब तक कि कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति के पादने के बाद उसके इस्तेमाल किए गए पैंट कोई और न पहने।