आयरलैंड के डबलिन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 66 साल की बुजुर्ग महिला ने एक-दो नहीं, पूरी 55 बैटरीज़ को निगल लिया। बैटरी पेट में ही थी जिसे निकालने में डॉक्टरों के पसीने छूट गए। आयरिश मेडिकल जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ये अब तक का पहला ऐसा मामला है जिसमें किसी ने इतनी ज्यादा संख्या में बैटरियों को निगला था।
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सेंट विनसेंट यूनिवर्सिटी अस्पताल में जब एक महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे किया। उसमें उन्हें ढेरों बैटरियां फंसी हुई मिलीं। गनीमत ये थी कि उन बैटरियों की वजह से आंत का रास्ता ब्लॉक नहीं हुआ था। डॉक्टरों ने पेट की जांच कर पाया कि अपने आप मल के रास्ते वो बैटरियां बाहर निकल जाएंगी। महिला ने 3 AA पावर वाली बैटरी को पहले हफ्ते में मल के रास्ते तो निकाल दिया मगर बाकी की फंसी रही। जब पेट में दर्द ज्यादा बढ़ गया तो डॉक्टरों ने पाया कि महिला का पेट बैटरियों के भार से प्यूबिक बोन के ऊपर लटकने लगा है। तब उन्होंने बैटरीज़ को सर्जरी के जरिए निकालने का फैसला किया। 46 बैटरियों को ऑपरेशन की मदद से निकाला बाहर
डॉक्टरों ने 46 बैटरियों को ऑपरेशन की मदद से बाहर निकाला। मगर 4 बैटरियां मलाशय में जा चुकी थीं पर वो वहां फंस गई थीं। उन्हें डॉक्टरों ने खींचकर पीछे से बाहर निकाला गया। इस तरह महिला के पेट से कुल 55 AA और AAA बैटरियां निकाली गई थीं।