आसमान में सूर्य और चंद्रमा की चमक बहुत देखने को मिलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आकाश-मंडल में सूर्य और चंद्रमा के बाद तीसरी सबसे चमकीली चीज मानव निर्मित विशाल उपग्रह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन हैं जो कि कई बार आसमान में दिखाई देने पर सुर्खियाँ बन जाता हैं। ऐसे में आपको जानकर हैरान होगी कि आज यह स्पेस स्टेशन देश के तीन शहरों में दिखाई देने वाला हैं। आइए जानते हैं कब और कहां यह उपग्रह दृश्यमान होगा?
अंतरिक्ष में तैरता यह उपग्रह आज रात में गुजरात के राजकोट और अहमदाबाद, राजस्थान के जयपुर और दिल्ली में दिखाई देगा। इन शहरों में यह उपग्रह 90 डिग्री के एंगल पर आसामन में उड़ता हुआ दिखाई देगा। इन शहरों में रहने वाले लोगों के सिर के ठीक ऊपर से स्पेस स्टेशन गुजरेगा, जिससे इसका नजारा देखने का पूरा मौका मिलेगा।
मंगलवार रात में करीब 8 बजकर 35 मिनट पर राजकोट और अहमदाबाद में यह स्पेस स्टेशन दिखेगा। वहीं जयपुर और दिल्ली में यह रात में करीब 8 बजकर 37 मिनट पर नजर आएगा।
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन राजकोट, अहमदाबाद, जयपुर और दिल्ली के आसमान में करीब 6 मिनट तक दिखाई देगा। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि यह उपग्रह आकाश में तीसरा सबसे चमकीला चीज है। यह आसमान में तारे से भी ज्यादा चमकीला और हवाई जहाज से भी तेज उड़ता हुआ दिखाई देगा।
बता दें कि यह स्पेस स्टेशन हर रोज पृथ्वी के 16 चक्कर लगाता है। लेकिन पृथ्वी पर देशों की भौगोलिक स्थिति के मुताबिक, ऐसा जरूरी नहीं हैं कि यह हमारे ही आकाश से गुजरे। इस वजह से यह हमेशा नजर नहीं आता है। स्पेस स्टेशन किस जगह पर अच्छी तरह से दिखेगा, इस बात की गणना पहले से ही की जाती है।