कोरोना संकट : इंदौर में सड़क पर 100, 200 और 500 के नोट हवा में उड़ाकर भागा युवक, लोगों में दहशत का माहौल

मध्य प्रदेश के इंदौर से सड़क पर नोट उड़ाकर भागने का मामला सामने आया है। नोट उड़ाने का यह मामला गुरुवार दोपहर खातीपुरा मेन रोड स्थित धर्मशाला के सामने गली से सामने आया है जहां एक युवक 100, 200 और 500 के 20 से 25 नोट उड़ाकर भाग गया। सूचना पर निगम टीम और पुलिस मौके पर पहुंची, और नोट को सैनिटाइज कर जब्त किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोरोना के कारण क्षेत्रवासी इस घटना से दहशत में आ गए।

जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील द्वारा सेट पर सूचना दी गई कि जोन- 17 के वार्ड क्रमांक- 20 में खातीपुरा मेन रोड स्थित खातीपुरा समाज की धर्मशाला के सामने गली में कोई अज्ञात व्यक्ति नोट फेंक कर भागा है। अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने यह जानकारी तत्काल निगम आयुक्त आशीष सिंह को दी।

घटना की जानकारी हीरानगर पुलिस को दी गई। क्षेत्र के आसपास के सीएसआई को भी घटनास्थल पर भेजा। यहां सभी लोगों को पहले से ही निर्देश दिए गए थे कि नोटों को सैनिटाइज किए बिना कोई टच नहीं करेगा। यहां कर्मचारियों ने नोटों पर पहले दवा का छिड़काव किया, इसके बाद इन्हें सैनिटाइज भी किया। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने डंडे के जरिए नोटों को एक पॉलीथिन में भरा और थाने लेकर रवाना हो गए। सीएसआई ने बताया कि कोई व्यक्ति कार से नोटों को उड़ाकर भागा है। हीरानगर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

आपको बता दे, कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आ रहे है। यहां 707 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 39 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है।