इंडोनेशिया में पश्चिम जावा का बांडुंग शहर में बच्चों को स्मार्टफोन और टीवी से दूर रखने के लिए प्रशासन ने अनोखा तरीका निकाला है। प्रशासन ने यहां एक पायलट प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत बच्चों को मुर्गियों के बच्चे, सब्जी-फलों के पौधे और उनके बीज बांटे जा रहे हैं, ताकि बच्चे स्मार्टफोन छोड़कर उनकी देखभाल में लगे रहे।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि उन्होंने शहर के 10 प्राथमिक स्कूल और दो जूनियर हाई स्कूल में 2000 चूजे और करीब 1500 मिर्च के पौधे उपलब्ध कराए हैं। बांडुंग शहर के मेयर ओडेम एम का कहना है कि इंडोनेशिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोग हर दिन आठ घंटे फोन पर बिताते हैं। जबकि वैश्विक औसत करीब दो घंटे का है। इतना ही नहीं आज के बच्चे भी इंटरनेट और स्मार्टफोन की लत का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को स्मार्टफोन से दूर रखने की पहल कामयाब हुई है। इसे जल्द ही पूरे शहर में लागू कर दिया जाएगा।
वही प्रशासन के इस कदम के बाद अभिभावकों का कहना है कि - बच्चों को अनुशासन में रखना अच्छा है। पेड़-पौधों और जीवों की देखभाल सेलफोन के साथ खेलने से अच्छा है। वही बच्चे भी इससे बेहद खुश नजर आ रहे है। पांचवीं के छात्र का कहना है कि वह मुर्गियों के प्रजनन की आशा करता है।