सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा देश का इकलौता गोल्डन टाइगर

देश-दुनिया में घटती टाइगर की संख्या एक चिंता का विषय हैं और इनके संरक्षण के लिए सरकार और संस्थाओं द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में देखा गया एक टाइगर वायरल हो रहा हैं क्योंकि उसका रंग गोल्डन था। यह देश का पहला और इकलौता गोल्डन टाइगर हैं। तस्वीर को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर मयुरेश हेंडरे ने क्लिक किया था, जिसे इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस बाघ के स्वर्णिम रंग को देखकर हर कोई हैरान है।

इस गोल्डन टाइगर को सोशल मीडिया पर बहुत प्यार मिल रहा है। यह बाघ फोटो में इतना सुंदर दिख रहा है कि कोई इसे प्यार से स्ट्रॉबेरी टाइगर, तो कोई टैबी टाइगर नाम दे रहा है। बता दें कि इस गोलडन टाइगर की फोटो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने कैप्शन में लिखा कि 'क्या आप जानते हैं भारत में हमारे पास एक गोल्डन टाइगर भी है?' प्रवीण कासवान के द्वार शेयर किए गए इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोटो पर अबतक 16 हजार से अधिक लाइक्स और 2 हजार से अधिक रिट्वीट आ चुके हैं।

प्रवीण कासवान अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि हो सकता है कि जींस में आए बदलाव के कारण इसका रंग ऐसा हो गया हो। लेकिन यह बहुत ही दुर्लभ है। आमतौर पर यह बाघ देखने को नहीं मिलता है। प्रवीण ने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसे बाघ दुनिया के किसी न किसी कोने में किसी चिड़ियाघर में देखने को मिल सकते हैं। लेकिन जंगल में ऐसे खुलेआम देखने को बहुत ही कम मिलते हैं।