यूएफओ के आकार की छोटी-छोटी कॉलोनियां, कहते है इसे एलियन की बस्ती, देखे तस्वीरें

डेनमार्क (Denmark) की राजधानी कोपेनहेगन के ब्रॉन्डबी में यूएफओ के आकार की एक कॉलोनी बसाई गई है, जिसे गार्डन सिटी नाम दिया गया है। इस कॉलोनी के आकार की वजह से लोग इसे एलियन की बस्ती के नाम से जानने लगे हैं। कॉलोनी में बने घर यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बनाए गए हैं, ताकि वे यहां आकर अपनी छुटि्टयां मना सकें। एक घर का एक महीने का किराया करीब 10 हजार रुपए है। इस सिटी में पार्किंग से लेकर गार्डन तक की सुविधा है। यहां हरियाली को ध्यान में रखते हुए खुशबूदार फूलों के पौधे और छायादार वृक्ष भी लगाए गए हैं।

गार्डन सिटी की डिजाइन लैंडस्केप आर्टिक्टेक्ट एरिक मायगिंड ने 1964 में डिजाइन की गई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गार्डन सिटी में छोटी-छोटे गोल कॉलोनियां निकाली गई हैं। एक कॉलोनी में करीब 16 घर हैं।