बच्चों को बढ़ाने के चक्कर टीचर बन गई कंकाल, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

आजकल देखा जाता हैं कि टीचर अपने स्टूडेंट्स को समझाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन कई टीचर ऐसे होते हैं जो कुछ हटकर तरीका अपनाते हैं ताकि बच्चों को सही समझ आ सके। ऐसा ही एक अनोखा तरीका स्पेन की एक टीचर ने अपनाया जो कि बच्चों को बढ़ाने के चक्कर में कंकाल ही बन गई। जी दरअसल उन्होंने स्टूडेंट को मानव शरीर की रचना के बारे में बताने के लिए Anatomy Bodysuit (आंतरिक अंगों वाला बॉडीसूट) ही पहन लिया।

आपको बता दें कि उनके इस अनोखे ढंग से पढ़ाने की ट्विटर पर जमकर तारीफ़ हो रही है हर कोई उनके इस कारनामे की तारीफों का पूल बाँध रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस टीचर का नाम वेरोनिका ड्यूक है, जो स्पेन के वेलेडोलिड स्कूल में जीव विज्ञान की टीचर है। उन्होंने बच्चों को अच्छे से मानव अंगों के बारे में बताने के लिए यह तरीका अपनाया, जिसकी बच्चों ने भी उनकी ख़ूब सराहना की। जी दरअसल वेरोनिका 15 साल से साइंस, अंग्रेज़ी, कला, इतिहास और स्पेनिश जैसे सब्जेक्ट पढ़ाती हैं। उन्होंने हाल ही में बताया, ''बच्चों को बोर्ड पर इमेज बनाकर समझाने में कई बार मुश्किल होती है।

कुछ बच्चे समझ पाते हैं कुछ नहीं। इसलिए मैंने ये विकल्प चुना। मैंने मानव शरीर की रचना वाला एक बॉडीसूट बनवाया। मेरा मानना है कि इससे मज़ेदार और आसान तरीका दूसरा नहीं हो सकता।'' इसी के साथ वेरोनिका की ये फ़ोटो उनके पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और इसे ट्विटर पर 13000 से ज़्यादा रीट्वीट और 66000 लाइक्स मिल चुके हैं।